आज भारत और अफगानिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। एक ओर जहां टी-20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को फेवरेट्स कहा जा रहा था लेकिन वे अब तक बिलकुल फ्लॉप साबित हुए। वहीं, अफगानिस्तान ने दो बार इस टूर्नामेंट में धमाकेदार जीत हासिल की है। भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली इस टक्कर से पहले अफगानी स्पिनर राशिद खान ने फैंस से एक दरखास्त की है। उन्होंने फैंस से कहा है कि वे बिना टिकट के स्टेडियम में न घुसें और गेम का नियमों का सम्मान करें। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर अपनी बात कही है।
ये वीडियो उन्होंने तब बनाई जब पता चला कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में फैंस ने वेन्यू में बिना टिकट के प्रवेश किया। ऐसे में जिन फैंस के पास टिकट थे वो वेन्यू में प्रवेश नहीं कर सके और आईसीसी को इस कारण उन फैंस से माफी मांगनी पड़ी। खान ने फैंस से इसके बाद गुजारिश की।
राशिद ने ट्वीट कर लिखा, "मैं भारत के खिलाफ कल के मुकाबले के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। पिछले वीकेंड हुए वाक्ये से मैं निराश हूं, हमे अपने झंडे को ऊंचा फहराना है और अपने देश को गर्व महसूस करवाना है। कृपया नियम का पालन करें और आईसीसी, टी-20 विश्व कप और अबू धाबी के ऑर्गनाइजर्स का समर्थन करें। टिकट लेकर ही स्टेडियम में आएं।"
Live Streaming, IND vs AFG T20 World Cup : जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम अफगानिस्तान मैच
मैच की बात करें तो खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम T20 विश्व कप में अपने अभियान को ढर्रे पर लाने की कोशिश में बुधवार को अफगानिस्तान से खेलेगी तो सभी की नजरें टीम संयोजन पर लगी होंगी और देखना यह है कि अंतिम एकादश से लगातार बाहर सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलता है या नहीं।
Latest Cricket News