भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड को बुरी तरह से हराकर 2 मैचों की टी20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में के एल राहुल और सुरेश रैना ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े। तो वहीं, हार्दिक पंड्या ने भी आखिरी ओवरों में धुआंधार पारी खेली। पंड्या ने महज 9 गेंदों में 32 रन ठोक डाले। पंड्या के बल्ले से 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के निकले। इस मैच में एक बेहद दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब एम एस धोनी की बेटी जीवा क्यूट अंदाज में पंड्या को चीयर करती देखी गईं।
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जीवा अपनी तोतली आवाज में, 'कम ऑन हार्दिक' कहती नजर आ रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। पहले इसे साक्षी धोनी ने शेयर किया था। जिसे बाद में हार्दिक पंड्या ने भी शेयर कर दिया। हार्दिक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ओह! मुझे लगता है कि मुझे मेरे लिए एक चीयरलीडर मिल गई है।' आपको बता दें कि इस वीडियो को खासा पसंद किया जा रहा है।
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम सिर्फ 70 रनों पर सिमट गई। अब टीम इंडिया की अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ है। इंग्लैंड से भारत को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
Latest Cricket News