नई दिल्ली: टीम इंडिया ने बुधवार को तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 124 रनों से शिकस्त देकर छह मैचों की वनडे सिरीज़ में 3-0 की बढ़त ले ली है. इसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान विराट कोहली का रहा जिन्होंने नाबाद 160 रनों की शानदार पारी खेली और मेज़बान के सामने विशाल लक्ष्य (304) रखवाया. कोहली ने अफ्रीकी धरती पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा अब तक की सबसे बड़ी वनडे पारी खेली है.
टीम इंडिया की शुरुआत हालंकि खराब रही और तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा ने अपने पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर रोहित शर्मा को आउट कर दिया. तब इंडिया का स्कोर शून्य था. रोहित के आउट होने के बाद कोहली आए लेकिन तीसरे ही ओवर में रबाडा ने उन्हें lbw कर दिया. रबाडा ने विराट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की. थी और अंपायर ने भी विराट को आउट करार दिया. हालांकि भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया. इसमें गेंद विराट के पैड पर लगने से पहले बल्ले का किनारा ले चुकी थी.
इसी दौरान रबाडा विराट के करीब पहुंच गए. रबाडा ने विराट को उकसाने वाली बातें भी कहीं. इस पर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई. रबाडा की इस स्लेजिंग का जवाब विराट ने अपने बल्ले से जोरदार ढंग से दिया. विराट ने नाबाद 160 रनों की पारी खेली. अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती पर इतनी बड़ी वनडे पारी किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं खेली है.
इससे पहले अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था.
Latest Cricket News