A
Hindi News खेल क्रिकेट Video : टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का दिखा टी-20 अवतार, स्कूप शॉट लगाकर किया हैरान

Video : टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का दिखा टी-20 अवतार, स्कूप शॉट लगाकर किया हैरान

पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार 180 रनों की नाबाद पारी खेली।

Video, Joe Root, Test cricket, India vs England, Test match, cricket - India TV Hindi Image Source : GETTY Joe Root

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार 180 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान रूट ने 321 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने कुल 18 चौके भी लगाए। हालांकि इस दौरान उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर एक ऐसा स्कूप शॉट लगाया जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है।

टेस्ट क्रिकेट के इस धाकड़ खिलाड़ी के बल्ले से निकले शॉट को देखकर सिराज भी हैरान रह गए थे। 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test, Day 3 : रूट (180*) ने इंग्लैंड (391) को दिलाई भारत (364) पर 27 रन की बढ़त, सिराज ने झटके 4 विकेट

दरअसल सिराज ने रूट को गुड लेंथ बॉल किया लेकिन इंग्लिश कप्तान ने उस पर रूम बनाकर उसको स्लिप के ऊपर से खेलकर चार रन बटोरे। आमतौर पर रूट को ऐसे शॉट्स खेलते हुए देखा नहीं जाता है। 

आपको बता दें कि रूट दोहरे शतक के करीब पहुंच गए थे लेकिन मैच में उन्हें टीम के पुच्छले बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका जिसके कारण वह इससे चूक गए।

यह भी पढ़ें- ENG v IND : न्यूट्रल अंपायरों को लेकर सुनील गावस्कर ने कह दी ये बड़ी बात

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली थी।

वहीं इस स्कोर के जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 391 रन बनाए और पहली पारी में 27 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में सफल रही।

Latest Cricket News