अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे एमएस धोनी के जन्मदिन के खास अवसर पर एक वीडियो शेयर कर उनको शुभकामनाएं दी हैं। आईसीसी द्वारा शेयर किए गए 5 मिनट के इस वीडियो में धोनी बतौर कप्तान कुछ अहम फैसले लेते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में 2009 टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2011 वर्ल्ड कप तक का सफर दिखाया है। धोनी आज 40 वर्ष के हुए हैं और आईसीसी ने उनको खास महसूस करवाने के लिए ये वीडियो शेयर किया है।
गौरतलब है कि एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी थी। धोनी को 2007 टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी मिली थी और उन्होंने वहीं से खुद को साबित कर दिखाया जब उन्होंने टाइटल जीता। धोनी ने भारत के लिए 2011 का वर्ल्ड कप भी जीता था और उसके बाद 2013 चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी धोनी ने टीम इंडिया को नंबर-1 पर पहुंचाया था। उन्होंने 2008 से लेकर 2014 तक टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। साथ ही उन्होंने एक दशक तक टीम की कमान संभाली थी।
B'day Special: फैमिली मैन हैं एमएस धोनी... देखिए साक्षी और जीवा के साथ 10 सबसे क्यूट इंस्टाग्राम पोस्ट
आपको बता दें कि एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को सीमित ओवरों के प्रारूप से भी संन्यास ले लिया था। धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 4876 रन बनाए थे। उनका एवरेज 38.09 था। पूर्व कप्तान ने 350 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 10773 रन बनाए थे वहीं 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। उन्होंने 1617 रन बनाए थे।
Latest Cricket News