कहते हैं क्रिकेट में कुछ भी संभव है और ये बात एक बार फिर बुधवार को यहां न्यूज़ीलैंड घरेलू क्रिकेट में साबित हुई. एक मैच में एंड्रू एलिस बॉलिंग कर रहे थे और बल्लेबाज़ जीत रावल ने ऐसा शॉट लगाया कि बॉल पहले उनके सिर पर लगी और फिर सीमा रेखा के ऊपर चली गई यानी सिर पर लगकर बॉल छ्कके के लिए चली गई. शॉट इतना तेज़ था कि एलिस के सिर से बाउंस होकर बाउंड्री के पार चला गया.
अंपायर ने पहले तो चौके का संकेत किया लेकिन रिव्यू में पता चला कि बॉल सीमा रेखा के ऊपर से बाहर गिरी थी. एलिस को फ़ौरन जांच के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया जहां रिज़ल्ट ठीक आया.
रावल ने कहा, "जब भी किसी को सिर पर बॉल लगती है तो चिंता होती है, मुझे भी एलिस को लेकर फिक्र थी. लेकिन शुक्र है कि वह ठीक है. वह बहुत बहादुर है.''
Latest Cricket News