A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व इंग्लिश कप्तान की भविष्यवाणी, भारत को सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया से मिलेगी हार

पूर्व इंग्लिश कप्तान की भविष्यवाणी, भारत को सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया से मिलेगी हार

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के कड़े आलोचक माइकल वॉन ने कहा कि विराट कोहली की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी तीनों प्रारूपों में हारेगी।

<p>पूर्व इंग्लिश कप्तान...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पूर्व इंग्लिश कप्तान की भविष्यवाणी, भारत को सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया से मिलेगी हार

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के कड़े आलोचक माइकल वॉन ने कहा कि विराट कोहली की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी तीनों प्रारूपों में हारेगी। भारत ने शुक्रवार से शुरू हुए दौरे की शुरूआत निराशाजनक तरीके से की। उसे शुरूआती वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 66 रन से हार का सामना करना पड़ा।

AUS vs IND 1st ODI : भारत के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर स्टीव स्मिथ ने अपने नाम दर्ज किए ये रिकॉर्ड

वॉन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया इस दौरे पर भारत को सभी प्रारूपों में बुरी तरह हरायेगा। ’’ वॉन को पांच विशेषज्ञ गेंदबाज खिलाने की रणनीति वाली पुरानी मानसिकता पसंद नहीं है जो भारतीय टीम के लिये काफी खराब रही। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय वनडे टीम मुझे पुरानी रणनीति वाली लगती है। सिर्फ पांच गेंदबाजी विकल्प और बल्लेबाजी भी इतनी गहरी नहीं। ’’

AUS vs IND 1st ODI : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने जड़ा अपने वनडे करियर का 17वां शतक

भारत को अपने कोटे के ओवर डालने में चार से ज्यादा घंटे लगे और वॉन इससे खुश नहीं थे। उन्होंने लिखा, ‘‘भारत का ओवर रेट काफी खराब। हाव भाव रक्षात्मक। क्षेत्ररक्षण भी चौंकाने वाला (खराब)। गेंदबाजी सामान्य। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शानदार रहे।’’ 

गौरतलब है कि पहले वनडे मुकाबले में भारत को आस्ट्रेलिया के हाथओं 66 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम को खराब गेंदबाजी, लचर क्षेत्ररक्षण और कप्तान विराट कोहली समेत स्टार बल्लेबाजों के नाकाम रहने का खामियाजा हार के रुप में उठाना पड़ा।

IND vs AUS : गिलक्रिस्ट ने सिराज की जगह सैनी के पिता के निधन की कह डाली बात, फिर मांगी माफ़ी

Latest Cricket News