A
Hindi News खेल क्रिकेट वासु परांजपे सर सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक थे : सचिन तेंदुलकर

वासु परांजपे सर सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक थे : सचिन तेंदुलकर

चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मशहूर कोच वासु परांजपे को श्रृद्धांजलि देते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक बताया जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने खेला है। 

<p>वासु परांजपे सर...- India TV Hindi Image Source : GETTY वासु परांजपे सर सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक थे : सचिन तेंदुलकर

मुंबई। चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मशहूर कोच वासु परांजपे को श्रृद्धांजलि देते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक बताया जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने खेला है। परांजपे का 82 वर्ष की उम्र में सोमवार को निधन हो गया।

तेंदुलकर ने एक बयान में कहा,‘‘वासु सर सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक थे जिनके मार्गदर्शन में मैने खेला है। वह बचपन से क्रिकेट के मेरे सफर के अभिन्न अंग रहे और कई मायनों में मेरे मेंटर रहे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे कैरियर की शुरूआत में वह मुझसे मराठी में कहते थे कि पहले 15 मिनट देखो और विरोधी टीम पूरे मैच में तुम्हे देखेगी। वह काफी मजाकिया थे और क्रिकेट का उन्हें अपार ज्ञान था । कुछ महीने पहले ही मैं उनसे मिला था और वह उसी मजाकिया अंदाज में मिले थे।’’ 

Latest Cricket News