A
Hindi News खेल क्रिकेट 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने वाले अक्षर पटेल ने खोला राज, यूं फंसाया जाल में

3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने वाले अक्षर पटेल ने खोला राज, यूं फंसाया जाल में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में विपक्षी बल्लेबाजों को खासा परेशान करने वाले भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने अपनी कामयाबी का राज बताया है...

Axar Patel and Virat Kohli | AP Photo- India TV Hindi Axar Patel and Virat Kohli | AP Photo

नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में विपक्षी बल्लेबाजों को खासा परेशान करने वाले भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने अपनी कामयाबी का राज बताया है। नागपुर में खेले गए सीरीज के पांचवें वनडे मैच में 3 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने कहा है कि उनके गेंदों की गति में बदलाव के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज परेशान हुए। अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर (53), पीटर हैंड्सकॉम्ब (13) और ट्रेविस हेड (42) के विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल समेत अन्य भारतीय गेंदबाजों की बदौलत ही टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवरों में 9 विकेट पर 242 रनों पर ही रोक दिया।

मैच के बाद पटेल ने कहा, ‘अच्छी बात यह थी कि यह मैदान बेंगलुरु के मैदान से बड़ा था। मैंने विकेट लेने के लिए अपनी गेंदों की गति में बदलाव किया।’ पटेल ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का मध्य क्रम स्पिन को अच्छे से नहीं खेल पाता। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम स्पिन के खिलाफ कमजोर है। डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच आउट हो जाएं तो उनके मध्य क्रम के खिलाफ गेंदबाजी करना आसान है। वॉर्नर और फिंच के पास IPL का अनुभव है।’ इस सीरीज में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा विकेट लेने की कोशिश में रहते हैं। हर स्पिन गेंदबाज मध्य के ओवरों में विकेट लेना चाहता है।’

22 साल के कुलदीप ने इस सीरीज में 4 मैचों में कुल 7 विकेट लिए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह मुश्किल सीरीज थी। पहले मैच से पहले मैंने अच्छी तैयारी की थी। इन बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘टेस्ट में डेब्यू करने के बाद मेरे लिए चीजें बदल गई हैं और मुझे कई मौके मिल रहे हैं। विजेता टीम का हिस्सा होना अच्छी बात है।’

Latest Cricket News