देहरादून: मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज दीपक धपोला के मैच में 12 विकेट की बदौलत उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के तीसरे दिन मणिपुर को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दीपक (46 रन पर पांच विकेट) ने धारदार गेंदबाजी करते हुए लगातार तीसरी बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट चटकाए जिससे तीसरे दिन एक विकेट पर 143 रन से आगे खेलने उतरी मणिपुर की टीम दूसरी पारी में 185 रन पर सिमट गई।
दीपक ने पहली पारी में भी सात विकेट चटकाए थे। सन्नी राणा ने भी दीपक का अच्छा साथ निभाते हुए 46 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। मणिपुर ने आज 42 रन जोड़कर नौ विकेट गंवाए। सलामी बल्लेबाज लखन रावत टीम के टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 82 रन बनाए।
पहली पारी में 91 की बढ़त हासिल करने वाले उत्तराखंड को 95 रन का लक्ष्य मिला जो उसे दो विकेट पर 99 रन बनाकर हासिल कर लिया। अनुभवी विनीत सक्सेना ने नाबाद 32 जबकि वैभव भट्ट ने 27 रन बनाए। इस जीत से उत्तराखंड को छह अंक मिले और उसके दो मैचों में दो जीत से सिक्किम के बराबर 13 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
मणिपुर की दो मैचों में यह दूसरी हार है।
Latest Cricket News