यूएसए क्रिकेट ने अपने यहां ICC T20 वर्ल्ड कप के आयोजन की इच्छा व्यक्त की है। संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट का मानना है 1994 में फुटबॉल विश्व कप के सफल आयोजन की बदौलत उसे T20 वर्ल्ड कप मेजबानी के लिए बोली लगाने में मदद मिल सकती है।
बीबीसी स्पोर्ट ने यूएसए क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान हिगिंस के हवाले से बताय, "अगर आप यूएसए में खेलते हैं, तो हर जगह टिकट धड़ाधड़ बिक जाएंगी।" बता दें, 1994 के फीफा विश्व कप में 3.5 मिलियन से अधिक दर्शकों की उपस्थिति देखी गई थी जो कि विश्व कप रिकॉर्ड है।
अमेरिका ने 2019 की शुरुआत में वनडे क्रिकेट टीम दर्जा हासिल किया था और दिसंबर में स्कॉटलैंड को हराया था। हिगिंस ने कहा कि अमेरिका अगले एक दशक के भीतर टेस्ट का दर्जा हासिल करना चाहता है। उन्होंने कहा, "यह हमारा उद्देश्य है कि टीम कम से कम समय में ICC के पूर्ण सदस्यों के साथ प्रतिस्पर्धा करे और अगले 10 वर्षों में ICC का पूर्ण सदस्य बनना हमारा उद्देश्य है।"
इयान हिगिंस ने कहा, "हमने आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर जिस तरह का प्रदर्शन किया था, वह आकलन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमें पता करना होगा कि क्या हम उस स्तर पर भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।"
फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरहिल स्थिति सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क ने छह एक दिवसीय और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है। यहां अगस्त में वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टी20 मैचों को खेला गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी को इस बात के लिए तैयार करना होगा कि वह अमेरिका में टी20 विश्व कप करने की हिम्मत दिखाये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि हमारे पास अच्छे स्टेडियम है जिसे आईसीसी की जरूरत के मुताबिक बदला जा सकता है।’’
हिगिंस ने कहा, ‘‘आप सोच कर देखिये टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान अमेरिका में खेल रहे है, आप इतना बड़ा स्टेडियम नहीं बना पायेंगे जिससे इतने सारे प्रशंसक आ पाये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी योजना देश में कम से कम छह ऐसे स्टेडियम बनाने की है जो अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने में सक्षम हो।"
(With PTI inputs)
Latest Cricket News