लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना बनेगा भारत के अंडर-19 विश्व कप हारने का कारण!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम बेहतरीन लय में नजर आ रही है और टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय है। यही नहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लीग मैच में हरा भी दिया था। ऐसे में हर कोई यही सोच रहा होगा कि लीग मैच में हराने के बाद अब भारत फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया को हरा देगा लेकिन शायद ऐसा ना हो। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, आइए आपको बताते हैं।
दरअसल, भारत जब भी पिछले साल किसी भी आईसीसी ईवेंट के लीग मैचों में जिस टीम से मुकाबला जीता है उससे वो फाइनल में हार चुका है और इस कारण टीम के खिताब जीतने के सपने पर भी पानी फिर गया था। साल 2017 का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी किसे याद नहीं होगा। टूर्नामेंट में लीग मैचों में भारत मे पाकिस्तान को हरा दिया था। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान और भारत फाइनल में पहुंचे और फाइनल में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
इसके बाद उसी साल आईसीसी महिला विश्व कप के लीग मैचों में भारत ने इंग्लैंड की टीम को हरा दिया था। लेकिन फाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीम ने जगह बनाई और फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हराकर विश्व कप जीत लिया था। अब आईसीसी अंडर-19 विश्व में भी हाल ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है। लीग मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बना ली है। नतीजा क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा।