A
Hindi News खेल क्रिकेट अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद भारत लौटी टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद भारत लौटी टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए अंडर-19 विश्व का खिताब जीता।

भारतीय टीम. © AP- India TV Hindi भारतीय टीम. © AP

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के शेर भारत लौट आए। भारत लौटने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पहुंचते ही फैंस ने खिलाड़ियों को देखकर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। कप्तान पृथ्वी शॉ की अगुआई वाली भारतीय टीम को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर मुंबई क्रिकेट संघ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

इस दौरान टीम स्थानीय समयानुसार तीन बजकर 30 मिनट पर हवाई अड्डे से निकली। टीम इंडिया के स्वागत के लिए एमसीए अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में प्रशंसक भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। भारत ने न्यूजीलैंड में हुए टूर्नामेंट में पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा और अजेय रहते हुए रिकार्ड चौथी बार खिताब जीता। 

भारत ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की देखरेख में पूरी दुनिया में अपना डंका बजवाया और अंडर-19 विश्व कप को चौथी बार जीतने में सफलता पाई। भारत की जीत की खास बात ये थी की टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए टूर्नामेंट को जीता। अब भारत इस टूर्नामेंट को जीतने के मामले में दुनिया के बाकी देशों से आगे निकल गया है।

Latest Cricket News