A
Hindi News खेल क्रिकेट अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कोच राहुल द्रविड़ के बयान की 3 बड़ी बातें

अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कोच राहुल द्रविड़ के बयान की 3 बड़ी बातें

भारत के अंडर 19 कोच राहुल द्रविड़ को यकीन है कि सिर्फ यही जीत उनके प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के कैरियर की व्याख्या नहीं करेगी बल्कि आगे बड़ा और अधिक चुनौतीपूर्ण सफर उनका इंतजार कर रहा है।

पृथ्वी शॉ और राहुल...- India TV Hindi पृथ्वी शॉ और राहुल द्रविड़

माउंट माउंगानुइ: भारत के अंडर 19 कोच राहुल द्रविड़ को यकीन है कि सिर्फ यही जीत उनके प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के कैरियर की व्याख्या नहीं करेगी बल्कि आगे बड़ा और अधिक चुनौतीपूर्ण सफर उनका इंतजार कर रहा है। 

लंबे समय तक याद रहेगी ये जीत
अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद द्रविड़ ने कहा,‘‘यह याद लंबे समय तक उनके जेहन में रहेगी लेकिन सिर्फ यही एक याद उनके कैरियर को परिभाषित नहीं करेगी। उन्हें अधिक बड़ी और बेहतर चुनौतियों का आगे सामना करना है।’’उन्होंने कहा कि पिछले 14 महीने में टीम ने जो मेहनत की वह आखिरकार रंग लाई है। 

युवा खिलाड़ियों पर गर्व है
उन्होंने कहा,‘‘मुझे अपनी टीम पर गर्व है। खिलाड़ियों और पूरे सहयोगी स्टाफ ने पिछले 14 महीने में काफी मेहनत की। वे इस जीत के हकदार थे। मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं।’’ उन्हें हमेशा से पता था कि अंडर 19 टीम होने के कारण नजरें उन पर होगी लेकिन उन्होंने पूरे सहयोगी स्टाफ की तारीफ की। कोच होने के नाते मुझे काफी तवज्जो मिलती है लेकिन सहयोगी स्टाफ के प्रयासों की जितनी तारीफ की जाये, कम है। हम सात आठ लोगों ने 14 महीने काफी मेहनत की।’’ 

कालरा का शतक खास था
कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा,‘‘मैं बता नहीं सकता कि इस समय क्या महसूस कर रहा हूं। पूरा श्रेय सहयोगी स्टाफ को जाता है जिसने पिछले दो साल में इतनी मेहनत की।’’पृथ्वी ने शतक जमाने वाले मनजोत कालरा की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘यह शतक काफी खास था। गिल फार्म में था लेकिन आउट हो गया। हमारे तेज गेंदबाजों कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने उम्दा प्रदर्शन किया।’’ 

Latest Cricket News