कुआलालंपुर: कप्तान दीपेंद्र सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत नेपाल ने अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन भारत को 19 रन से हराया दिया। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दीपेंद्र के 88 रन की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए। जे सिंह ने भी 36 रन का योगदान दिया।
दीपेंद्र ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 39 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 48 .1 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से कप्तान हिमांशु राणा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि मनजोत कालरा ने 35 रन का योगदान दिया।
भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज आदित्य ठाकरे और अभिषेक शर्मा रहे। इन दोनों गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले। जबकि विवेकानंद तिवारी, मनदीप सिंह, शिवा सिंह और आर्थव ताइडे को एक-एक विकेट मिला।
Latest Cricket News