A
Hindi News खेल क्रिकेट ‘स्विच हिट’ पर बोले अंपायर टोफेल, 'बल्लेबाज के स्टांस पर नजर रखना संभव नहीं'

‘स्विच हिट’ पर बोले अंपायर टोफेल, 'बल्लेबाज के स्टांस पर नजर रखना संभव नहीं'

 साइमन टोफेल का मानना है कि ‘स्विच हिट’ शॉट को अवैध करार देना अव्यवहारिक है क्योंकि मैदानी अंपायरों के लिये बल्लेबाज की ‘ग्रिप’ या ‘स्टांस’ में बदलाव पर नजर रखना संभव नहीं है। 

Simon Taufel- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Simon Taufel

सिडनी| साइमन टोफेल का मानना है कि ‘स्विच हिट’ शॉट को अवैध करार देना अव्यवहारिक है क्योंकि मैदानी अंपायरों के लिये बल्लेबाज की ‘ग्रिप’ या ‘स्टांस’ में बदलाव पर नजर रखना संभव नहीं है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा था कि आईसीसी को ‘स्विच हिट’ शॉट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिये क्योंकि यह गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षण कर रही टीम के लिये अनुचति है। 

आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर टोफेल ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘क्रिकेट का खेल विज्ञान नहीं, कला है। हम परफेक्ट नहीं हैं’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगर हम कहते हैं कि इस तरह के शॉट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिये तो अंपायर उस पर नजर कैसे रखेंगे।’’ 

लगातार पांच बार आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ अंपायर रहे टोफेल ने कहा ,‘‘अंपायरों को कई फैसले लेने होते हैं। फ्रंट फुट, बैक फुट, सुरक्षित क्षेत्र और गेंद कहां पड़ी है। एक अंपायर के लिये ग्रिप या स्टांस पर नजर रखना संभव नहीं है।’’ 

यह भी पढ़ें- क्रिकेट में ड्रेसिंग रूम से इंग्लैंड ने किया 'कोडिंग भाषा' का इस्तेमाल, कप्तान को देनी पड़ी सफाई

उन्होंने कहा ,‘‘ऐसा कानून बनाने का क्या फायदा जो लागू ही नहीं हो सके।’’ ‘स्विच हिट’ में गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही बल्लेबाज हाथ बदल लेता है यानी दाहिने हाथ का बल्लेबाज बायें हाथ में बल्ला थाम लेता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसे काफी आसानी से कर लेते हैं। चैपल ने कहा था ,‘‘अगर कोई बल्लेबाज गेंद पड़ने से पहले अपना हाथ या पैर बदल लेता है तो यह अवैध शॉट होना चाहिये।’’ 

चैपल ने कहा कि अगर बल्लेबाज पहले ही सूचित कर देता है तो यह शॉट ठीक है वरना यह अनुचित है। उन्होंने कहा ,‘‘गेंदबाज को तो अंपायर को बताना पड़ता है कि वह कैसी गेंद डालेगा लेकिन बल्लेबाज अगर दाहिने हाथ का है तो कप्तान उसी तरह से फील्ड लगता है और फिर अचानक वह बायें हाथ से खेल जाता है तो यह गलत है।’’ 

यह भी पढ़ें- भारत के लिए डेब्यू करना और क्रिकेट खेलना शानदार अनुभव रहा - टी. नटराजन

वहीं आस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ने इस शॉट का बचाव किया था। अक्सर यह शॉट खेलने वाले मैक्सवेल ने कहा था ,‘‘यह खेल के नियमों के दायरे में है।’’ 

यह भी पढ़ें- वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली को बताया अविश्वसनीय खिलाड़ी

Latest Cricket News