A
Hindi News खेल क्रिकेट अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने 15 बरस से अधिक के कैरियर में तीनों प्रारूपों में अंपायरिंग करने के बाद गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

<p>अंपायर ब्रूस...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

दुबई। ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने 15 बरस से अधिक के कैरियर में तीनों प्रारूपों में अंपायरिंग करने के बाद गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ओक्सेनफोर्ड 2012 से आईसीसी अंपायरों की एलीट पैनल के नियमित सदस्य हैं जो 62 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। उनका आखिरी मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट था।

घर खरीदने के लिए कन्फ्यूज पंत ने फैन्स से पूछा सवाल तो फिर सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

ओक्सेनफोर्ड ने आईसीसी के एक बयान में कहा,‘‘मैं बतौर अंपायर अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को गर्व से देखता हूं। यह विश्वास ही नहीं होता कि मैने 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की। मैने इतने लंबे कैरियर की कभी कल्पना नहीं की थी।’’ ओक्सेनफोर्ड ने जनवरी 2006 में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच के जरिये कैरियर की शुरूआत की थी।

कोहली और रहाणे की कप्तानी में क्या है बड़ा अंतर, गेंदबाजी कोच ने किया खुलासा

उन्होंने पिछले तीन पुरूष विश्व कप और तीन टी20 विश्व कप में अंपायरिंग की। वह महिला टी20 विश्व कप 2012 और 2014 में भी अंपायर रहे। वह घरेलू मैचों में अंपायरिंग करते रहेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आईसीसी, क्रिकेट आस्ट्रेलिया और आईसीसी एलीट तथा अंतरराष्ट्रीय पैनल के अपने साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इतने साल मेरी हौसलाअफजाई की।’’ 

Latest Cricket News