वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है। दूसरे टेस्ट मैच में अपना पहला 10 विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को शार्दुल ठाकुर की जगह 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि अपने पहले ही टेस्ट में शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए थे।
वे दस गेंदें फेंकने के बाद चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए थे। शार्दुल को ग्रोइन इंजरी है। हालांकि उमेश यादव जबरदस्त फॉर्म में हैं और कप्तान कोहली ने भी उनका समर्थन किया था।
मंगलवार को बीसीसीआई ने जानकारी दी कि ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने उमेश यादव को विंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम में ठाकुर की जगह चुना गया है। बीसीसीआई के मुताबिक, "ठाकुर को चोट लगी है जिसके कारण वह पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।" ठाकुर को विराट कोहली ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पदार्पण का मौका दिया था लेकिन 1.4 ओवर में ही वह चोटिल होकर बाहर चले गए थे और टेस्ट मैच खत्म होने तक भी वापस नहीं आए थे। शार्दूल को दाहिने पैर में चोट लगी थी। मैदान से बाहर जाने के बाद उनका स्कैन किया गया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार हैः-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, उमेश यादव।
Latest Cricket News