इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने ओवरटन को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए। इस टेस्ट मैच के पहले दिन उमेश यादव ने मेजबान टीम के कप्तान जो रूट को अपने जाल में फंसाया था। इंग्लैंड ने दूसरे दिन की शुरुआत 53/3 से की। भारत को जल्द से जल्द नाइट वॉचमैन को पवेलियन भेजना था और दिन के दूसरे ही ओवर में यह काम करके दिखाया। उमेश इसी के साथ 150 विकेट लेने वाले भारत के 6ठें तेज गेंदबाज बन गए हैं।
उमेश यादव से पहले कपिल देव (436), जहीर खान (311), इशांत शर्मा (311), जवागल श्रीनाथ (236) और मोहम्मद शमी (195) ये कारनामा कर चुके हैं।
वहीं भारतीय गेंदबाजों द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची पर नजर डाले तो उमेश ने यह कारनामा 95 पारियों में किया और वह 6ठें स्थान पर है, वहीं इस सूची में कपिल देव 67 इनिंग के साथ पहले स्थान पर हैं।
सबसे कम पारियों में 150 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज
67: कपिल देवी
72: श्रीनाथी
80: शमी
89: जहीर खान
94: इशांत शर्मा
95: उमेश यादव*
इन 150 विकेट में उमेश ने 96 विकेट भारत में जबकि 54 विकेट विदेशी सरजमीं पर झटके हैं।
बात मुकाबले की करें तो भारत पहली पारी में 191 रन पर सिमट गया था। विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, वहीं क्रिस वोक्स ने 4 और रॉबिंसन ने तीन विकेट लिए थे। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं और वह भारत से 127 रन पीछे है।
Latest Cricket News