रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर का मानना है कि UAE की पिचें आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में स्पिनरों को भरपूर मदद करेंगी। सुंदर ने यह भी कहा कि सभी ट्रेनिंग विकेट धीमी गति से हुए हैं, इसलिए टूर्नामेंट शुरू होने पर स्पिनरों एक फील्ड डे होने की उम्मीद कर सकते हैं। आईपीएल 2020 को 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में तीन स्थानों (दुबई, अबू धाबी, शारजाह) में खेला जाना है।
वाशिंगटन सुंदर ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट एक वीडियो में कहा, " कहा, "मुझे लगता है कि चीजें बहुत अच्छी चल रही हैं और हमें ऐसी पिचें मिल रही हैं, जहां स्पिनरों को कुछ मदद मिल सकती है। टूर्नामेंट शुरू होने पर हम इसे खेल में भी उम्मीद कर सकते हैं। पिछले कुछ समय से यहां बहुत गर्मी है, जो टूर्नामेंट के बीच में हम स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।"
IPL 2020 के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में UAE पहुंच सकते हैं हरभजन
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह सब लय सही होने और सही एरिया को हिट करने के बारे में है। खेल शुरू होने से ठीक पहले यह सब कुछ हो रहा है, अंतिम के कुछ सेशन बहुत अच्छे रहे हैं।"
आरसीबी के स्पिनरों शाहबाज अहमद और युजवेंद्र चहल ने कप्तान के साथ बात करने के महत्व के बारे में बात की। इस जोड़ी ने कहा कि विराट कोहली हमेशा इस बात को लेकर स्पष्टता प्रदान करते हैं कि किसी खास विकेट पर किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है।
अहमद ने कहा, "यहां विकेट धीमी हैं, गेंद बल्ले पर नहीं आ रही है। मैं विराट भाई से इस बारे में चर्चा कर रहा हूं कि मैं इन विकेटों पर किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर सकता हूं। मैं अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर समान रूप से ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।"
चहल ने कहा, "जब भी मैं विराट भाई के पास जाता हूं, तो वह मुझसे कहते है कि मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करूं। विराट भाई ने मुझसे कहा कि जल्दी गेंदबाजी करुं क्योंकि ये विकेट बहुत धीमा है।"
ENG v PAK : तीसरे T20I में इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर पाकिस्तान ने सीरीज 1-1 से की बराबर
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 3 बार आईपीएल के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है लेकिन वो अभी तक चैंपियन बनने में सफल नहीं हो सकी है। इस बार आईपीएल यूएई में हो रहा है और फैंस को टीम के चैंपियन बनने की काफी उम्मीदें है।
Latest Cricket News