A
Hindi News खेल क्रिकेट U 19 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 बल्लेबाज को आईसीसी ने दिए दो डिमेरिट अंक

U 19 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 बल्लेबाज को आईसीसी ने दिए दो डिमेरिट अंक

क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान भारत के तेज गेंदबाज आकाश सिंह को जानबूझकर कोहनी मारने के लिए आईसीसी ने सैम फेनिंग को सजा के तौर पर दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं। 

sam fanning, australia under 19 cricket, under 19 world cup, u19 world cup, australia u19 cricketer,- India TV Hindi Image Source : CRICKET WORLD CUP U 19 World Cup : India vs Australia 

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज सैम फेनिंग को साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान भारत के तेज गेंदबाज आकाश सिंह को जानबूझकर कोहनी मारने के लिए सजा के तौर पर दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार फेनिंग को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया है। 

भारत ने मंगलवार को यह मैच 74 रन से जीता था। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘इस काम को अनुचित माना गया और बल्लेबाज को आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी अन्य खिलाड़ी के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से जुड़ा है।’’

 बयान के अनुसार, ‘‘इस तरह के लेवल एक के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार के अलावा एक या दो डिमेरिट अंकों की सजा दी जाती है।’’ 

फेनिंग ने मैच के बाद अपराध और आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के मैच रैफरी ग्रीम लैबराय द्वारा सुनाई सजा स्वीकार कर ली। यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 31वें ओवर की पहली गेंद पर हुई जब फेनिंग 48 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने रन लेने के दौरान आकाश को कोहनी मारी। 

रीप्ले में पुष्टि हुई कि फेनिंग ने ऐसा जानबूझकर किया। फेनिंग ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 75 रन की सर्वोच्च पारी खेली लेकिन 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 74 रन से हार गई।

Latest Cricket News