सूर्य नमस्कार के बाद क्रिकेटर मो. कैफ ने फिर दली मौलवियों की छाती पर मूंग दाल, दी छठ पूजा की बधाई
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक बार फिर कट्टरपंथी मौलवियों को चुनौती दे डाली है. कैफ़ ने छठ पूजा के मौक़े पर सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक बार फिर कट्टरपंथी मौलवियों को चुनौती दे डाली है. कैफ़ ने छठ पूजा के मौक़े पर सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. बता दें कि इसके पहले कैफ़ सूर्य नमस्कार करके विवादों में घिर गए थे. कट्टरपंथी मुसलमानों ने सोशल मीडिया पर उनकी ख़ूब आलोचना की थी और इसे इस्लाम के ख़िलाफ़ बताया था. लेकिन कैफ़ ने इसकी परवाह न करते हुए एक बार फिर छठ पूजा की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- ''छठ पूजा मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। आप पर कृपया बनी रहें.''
ग़ौरतलब है कि देशभर में छठ पूजा का त्योहार आज बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार को ज्यादातर हिन्दू ही मनाते हैं, जो कि सूर्य देव की उपासना के लिए प्रसिद्ध है. ऐसे में किसी मुसलमान द्वारा इस पर्व की बधाई देना उसके मज़हब के लोगों को खल सकता है.
जैसी की आशंका थी कैफ के इस ट्वीट के बाद कई यूज़र्स इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि क्यों इस्लाम को ख़तरे में डाल रहे हो. एक ने लिखा भाई छठ पूजा की बधाई दे रहे हो या मौलवी जी की छाती पर मूंग दल रहे हो, क्यों बार-बार इस्लाम को ख़तरे में डालते हो। एक ने लिखा ''मैं परेशान हूं कि कहीं फिर से आपके ख़िलाफ़ फतवा न आ जाए, आपको भी छठ पूजा की शुभकामनाएं, सूर्य भगवान आप पर कृपया करें और ढेर सारी खुशियां, कामयाबी दें.'' एक ने लिखा आपको भी बधाई सर, आशा करता हूं कि इस पर कोई फतवा जारी न हो। एक ने लिखा ''संभलकर कैफ, जल्द ही आप पर बहुत सारे फतवे आने वाले हैं.'' एक ने लिखा ''बहुत खूब कहा सर, आशा करते हैं कि छठ पूजा की बधाई देने पर आपके खिलाफ कोई फतवा न जारी हो जाए.''
बता दें कि इससे पहले मोहम्मद कैफ कई बार कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुके हैं। एक बार कैफ ने सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं जिसके बाद दारुल उलूम ने इसे मज़हब के ख़िलाफ़ बता दिया था। वहीं कैफ ने कुछ समय बाद अपने बेटे के साथ चेस खेलते हुए एक फोटो ट्विटर पर डाली थी जिसे इस्लाम के खिलाफ बताया गया था.