A
Hindi News खेल क्रिकेट शून्य पर आउट होने पर ट्रोल हुए ऋषभ पंत, यूजर्स बोले- बहुत हुआ बेबीसिटींग और बेबीसिटर

शून्य पर आउट होने पर ट्रोल हुए ऋषभ पंत, यूजर्स बोले- बहुत हुआ बेबीसिटींग और बेबीसिटर

ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए। जिसके बाद पंत को फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। 

<p>शून्य पर आउट होने पर...- India TV Hindi Image Source : AP IMAGES शून्य पर आउट होने पर ट्रोल हुए ऋषभ पंत, यूजर्स बोले- बहुत हुआ बेबीसिटींग और बेबीसिटर

पोर्ट ऑफ स्पेन| भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए। पंत ने विंडीज दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज में क्रमश: 0, 4, 65, 0, 20, 0 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत के इस निराशाजनक प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस काफी आहत हैं और पंत की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, "बहुत हो गया बेबीसिटींग और बेबीसिटर। कुछ सजा के साथ उन्हें उनके विकेट का महत्व बताओ।"

दूसरे फैन ने लिखा, "पंत अपना विकेट फेंक रहे हैं।क्या ओवररेटेड प्लेयर है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऋषभ पंत नंबर 4 नहीं बल्कि नंबर 8 का खिलाड़ी है।

सर जडेजा फैन ने लिखा, "जब तक ऋषभ पंत अपनी गलतियों से नहीं सीखते तब तक उनकी जगह टीम इंडिया में संजू सैमसन और इशान किशन को मौका दिया जा सकता है।"

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में श्रेयस अय्यर ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। भारत ने इस मैच को डकवर्थ लुइस नियम के तहत छह विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। 

Latest Cricket News