भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो चुका है। आज का पहला सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा है। मेजबानों ने भारत के टॉप ऑर्डर का सफाया कर दिया है। मार्क वुड ने केएल राहुल (5) और रोहित शर्मा (21) और सैम करन ने कप्तान विराट कोहली (20) पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
चौथे दिन के लंच सेशन तक भारत का स्कोर 56/3 था। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (3) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (1) हैं।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा को मार्क वुड ने बाउंसर डाली थी, रोहित ने पुल शॉट खेला और गेंद सीधे मोईन अली के हाथों में गिली। रोहित शर्मा कैच आउट हो गए थे। उनके इस शॉट की फैंस ने काफी आलोचना की। ट्विटर पर रोहित शर्मा को ट्रेंड भी कर दिया गया है।
ENG v IND : बेयरस्टो के मुताबिक रन बनाने से ही होती है टीम में जगह पक्की
पहले टेस्ट मैच में भारती ओपनर्स ने 97 रनों की साझेदारी निभाई थी। शर्मा ने 36 रन और राहुल ने 84 का योगदान दिया था। पहले टेस्ट में भी रॉबिंसन की गेंद को रोहित ने पुल करना चाहा था लेकिन शॉट सही नहीं लगा और गेंद फाइन लेग पर खड़े सैम करन के हाथों में जा गिरी।
Latest Cricket News