A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड बनाम आयरलैंड वनडे सीरीज में ‘फ्रंट-फुट नो बॉल’ की निगरानी करेंगे टीवी अंपायर

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड वनडे सीरीज में ‘फ्रंट-फुट नो बॉल’ की निगरानी करेंगे टीवी अंपायर

आईसीसी महाप्रबंधन ज्यौफ एलार्डिस ने कहा ‘‘सीमित ओवर के क्रिकेट में फ्री-हिट का काफी महत्व है इसलिए नो बॉल के बारे में सटीक तरीके से पता चलना जरूरी है।’’ 

TV umpire to monitor 'front-foot no ball' in England vs Ireland ODI series- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES TV umpire to monitor 'front-foot no ball' in England vs Ireland ODI series

नई दिल्ली। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में टेलीविजन अंपायर ‘फ्रंट-फुट नो बॉल’ की निगरानी करेंगे और विश्व कप सुपर लीग के तहत खेली जा रही इस श्रृंखला में धीमी गति से गेंदबाजी करने वाली टीम के अंक काटे जाऐंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 50 ओवर के प्रारूप को अधिक प्रासंगिक बनाने के लिये सोमवार को सुपर लीग शुरू की जो भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप का क्वालीफायर है। 

‘ईएसपीन क्रिकइंफो’ पर छपी खबर के मुताबिक टेलीविजन अंपायर द्वारा फ्रंट-फुट नो बॉल पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी। पिछले साल भारत-वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान आईसीसी ने फैसला किया था कि फ्रंट-फुट नो बॉल पर टीवी अंपायर नजर रखेंगे और फैसला देंगे।

ये भी पढ़ें - राशिद लतीफ़ ने माना, पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं बाबर आजम

वेबसाइट के मुताबिक आईसीसी महाप्रबंधन (खेल संचालन) ज्यौफ एलार्डिस ने कहा, ‘‘ यह कुछ ऐसा है जिसका गुरुवार (आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच) को और श्रृंखला में इस्तेमाल किया जाएगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘सीमित ओवर के क्रिकेट में फ्री-हिट का काफी महत्व है इसलिए नो बॉल के बारे में सटीक तरीके से पता चलना जरूरी है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘यह एक महत्वपूर्ण विशेषता (नो बॉल के बाद फी-हिट) मानी जाती है। क्रिकेट समिति ने विश्व कप सुपर लीग के लिए नियमों में इसकी सिफारिश की हैं।’’

Latest Cricket News