A
Hindi News खेल क्रिकेट सौम्यदीप रॉय के खिलाफ मनिका के मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच के लिये TTFI ने बनाई समिति

सौम्यदीप रॉय के खिलाफ मनिका के मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच के लिये TTFI ने बनाई समिति

मनिका ने आरोप लगाया है कि रॉय ने मार्च में ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान उनसे जान बूझकर एक मैच हारने के लिये कहा था।

TTFI, Manika Batra, match-fixing, Soumyadeep Roy, Sports, Table Tennis, India, Sports - India TV Hindi Image Source : GETTY  Manika Batra

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने मनिका बत्रा द्वारा राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय के खिलाफ लगाये गए मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के लिये शनिवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। टीटीएफआई अध्यक्ष चिरंजीब चौधरी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। यह समिति छह सप्ताह में रिपोर्ट देगी। 

इसमें दो वकील जानेंद्र जैन और पार्थ गोस्वामी के अलावा यशपाल राणा भी हैं। टीटीएफआई की कार्यकारी समिति की वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया। 

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची

मनिका ने आरोप लगाया है कि रॉय ने मार्च में ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान उनसे जान बूझकर एक मैच हारने के लिये कहा और इसी वजह से तोक्यो ओलंपिक के दौरान उन्होंने अपने एकल मैच में उनकी मदद नहीं ली। 

टीटीएफआई सचिव अरूण बनर्जी ने बैठक के बाद कहा कि दोहा में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिये टीम का चयन 16 सितंबर को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टीम में वही लोग होंगे जो राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे हैं। मनिका अभी तक शिविर में नहीं आई है।

Latest Cricket News