A
Hindi News खेल क्रिकेट मोहम्मद कैफ़ को सोशल मीडिया पर किया ट्रॉल, कहा ''शतरंज है इस्लाम में हराम''

मोहम्मद कैफ़ को सोशल मीडिया पर किया ट्रॉल, कहा ''शतरंज है इस्लाम में हराम''

मोहम्मद कैफ़ को अपने बेटे के साथ शतरंज खेलना भारी पड़ रहा है। कैफ़ ने अपने बेटे के साथ शतरंज खेलते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और तब से उन पर हमले होने लगे।

Mohammad Kaif- India TV Hindi Mohammad Kaif

मोहम्मद कैफ़ को अपने बेटे के साथ शतरंज खेलना भारी पड़ रहा है। कैफ़ ने अपने बेटे के साथ शतरंज खेलते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और तब से उन पर हमले होने लगे। 

कैफ़ ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वह अपने बेटे के साक शतरंज खेलते दिख रहे हैं। इसका कैप्शन उन्होंने दिया है- "शतरंज के खिलाड़ी।"

ये तस्वीर पोस्ट करने के बाद कुछ लोग अभद्र भाषा में कमेंट करने लगे। कुछ ने कहा कि शतरंज खेलना इस्लाम में हराम है। 

सोशल मीडिया में मोहम्मद कैफ़ पर पहली बार हमला नहीं हुआ है। इसके पहले उन्होंने ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वो सूर्य नमस्कार करते नज़र आ रहे थे। तब भी उन पर हमले हुए थे।

कुछ दिन पहले इरफ़ान पटान को भी निशाना बनाया गया था जब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो साझा की थी। शमी ने भी ऐसे ही एक तस्वीर पोस्ट की थी जिस पर दकिनूसी लोगों ने ऐतराज़ किया था। उन्हें शमी की पत्नी के पहनावे पर आपत्ति थी।

Latest Cricket News