जिम्बाब्वे से हारने के बाद श्रीलंका के लिए आई सबसे बुरी खबर
ट्राई सीरीज का पहला मैच हार चुकी है श्रीलंका टीम।
श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच में खेलना संदिग्ध है। जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका के पहले मैच में मैथ्यूज कप्तान थे जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब बांग्लादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से पहले उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है।
श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच तिलन समरवीरा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। मैं अभी स्पष्ट नहीं कह सकता कि उन्हें क्या परेशानी है। हम विशेषज्ञों की राय का इंतजार कर रहे हैं।’’ मैथ्यूज के बाहर होने की दशा में मध्यक्रम के बल्लेबाज दिनेश चंदीमल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
आपको बता दें कि मैथ्यूज की फिटनेस पर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ फिर से उनकी फिटनेस आलोचकों के निशाने पर रही। हाल ही में मैथ्यूज को श्रीलंका टीम की कमान सौंपी गई थी लेकिन मैथ्यूज के बाहर होने से टीम को ऐसा कप्तान नहीं मिल पा रहा है जो लगातार टीम की कमान संभाल सके।