भारत के दौरे पर लगातार तीन टेस्ट मैचों में टॉस हारने वाले साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने सुझाव दिया है कि पांच दिनी प्रारूप में टॉस खत्म ही कर दिया जाना चाहिये। भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका को तीनों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टीम ने अपनी धरती पर 3-0 से इस सीरीज पर अपना कब्जा जमाया।
डुप्लेसी ने माना कि भारत दौरे पर उनकी टीम में मानसिक दृढ़ता की कमी थी। उन्होंने कहा कि तीनों मैच में टॉस हारने से मुश्किल दिख रहा काम नामुमकिन हो गया। उन्होंने कहा ,‘‘ हर टेस्ट में उन्होंने पहले बल्लेबाजी की और 500 रन बना डाले। अंधेरा होने के समय उन्होंने पारी घोषित की और तीन विकेट ले डाले। ऐसे में तीसरे दिन आप पर दबाव रहता है। हर टेस्ट मानो ‘कॉपी और पेस्ट’ हो गया था ।’’
उन्होंने कहा कि टास खत्म कर देने से टीमों को विदेशी सरजमीं पर बेहतर तरीके से खेल पाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने जिस तरीके से आखिरी टेस्ट खेला, उससे यह जाहिर था। हमने शुरूआत अच्छी की लेकिन सीरीज में लंबे समय तक दबाव में रहने के बाद हम इतना बुरा खेलने लगे।’’
Latest Cricket News