A
Hindi News खेल क्रिकेट टॉस बिना क्रिकेट के ये होंगे फ़ायदे-नुकसान

टॉस बिना क्रिकेट के ये होंगे फ़ायदे-नुकसान

क्या सिक्का उछाले बग़ैर हम क्रिकेट की कल्पना कर सकते हैं...? शायद नहीं क्योंकि क्रिकेट में सिक्का (टॉस) उतना ही महात्वपूर्ण है जितना फ़िल्म शोले में था। आजकल सिक्का किस करवट लेटता है उसी पर

टॉस ख़त्म करने के फ़ायदे

अगर मेहमान टीम के पास पहले बैटिंग यI बॉलिंग करने का विकल्प होता है तो ज़ाहिर तौर पर मेज़बान टीम को उसके खेल मैदान या पिच से मिलने वाले फ़ायदे कम हो जाते हैं। इससे मैच रोचक हो जाएगा और ड्रा की संभावना बहुत कम हो जाएगी। ऐसी  स्तिथि में खिलाड़ियों को भी अपना खेल और सुधारना होगा।

इसके अलावा मेहमान टीम पिच को लेकर कोई शिकायत नहीं कर सकती। पहले बैटिंग या बॉलिंग करने का अधिकार मिलने के बाद मेहमान टीम दौरे के पहले उसी हिसाब से तैयारी कर सकती है और हारने पर वह खुद ही ज़िम्मेवार होगी।

दूसरी तरफ मेज़बान टीम को भी इस अनिश्चितता के हालात में और अधिक मेहनत करनी पड़ेगी जिसका मतलब होगा घरेलू क्रिकेट में और स्पर्धा।

इन सबके अलावा टॉस बिना क्रिकेट से सभी टीमें एक क़तार में खड़ी हो जाएंगी और कोई भी किसी को उसी की मांद में शिकस्त दे सकने की स्तिथि में होगा।

Latest Cricket News