ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बुशफायर क्रिकेट बैश खेला गया। इस क्रिकेट बैश में रिकी पोंटिंग एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी वाली टीम मैदान पर उतरी। इस दोनों ही टीमों में दुनिया के बड़े दिग्गजों ने एक बार फिर से मैदान पर अपना जौहर दिखाया। इस मैच में पोंटिंग इलेवन की टीम ने गिलक्रिस्ट की टीम को 1 रन से हराया।
इस मैच में भारत के दिग्ग्ज क्रिकेटर युवराज सिंह भी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। युवराज ब्रेट ली की गेंद पर आउट हुए। 6 गेंद पर 2 रन बनाने वाले युवराज ब्रेट की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया था लेकिन ब्राउंड्री पर खड़ी साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर एलेक्स ब्लैकवेल ने उनका शानदार कैच लपका।
आपको बता दें कि ब्रेट ली दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। हालांकि उम्र के प्रभाव और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद ब्रेट की गेंदबाजी में अब वह रफ्तार नहीं रह गई जिससे बल्लेबाज खौफ खाते थे।
ब्रेट की तेज गेंदबाजी को लेकर मैच से पहले युवराज सिंह ने कहा था, ''मुझे आशा है कि इस चैरिटी मैच में वह 150 की स्पीड से गेंद नहीं डाल सकते। वह अधिक से अधिक 130-135 की रफ्तार से गेंद डाल पाएंगे। तब मैं उनका सामना करने को तैयार हूं। यदि वह 150 की स्पीड से डालते हैं तो मैं नॉन स्ट्राइकर होना पसंद करूंगा।''
इस चैटिरी मैच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि इससे राहत कोष में 77 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर इकट्ठा हुआ।
Latest Cricket News