ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी का मानना है कि पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर में एक खास तरह की प्रतिभा है औक उसे खेलते हुए देखना काफी शानदार है। 'पिच साइड एक्सपर्ट' के एक पॉडकास्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान विशप और क्रिकेट विश्लेषक फ्रेडी वाइल्ड के साथ बातचीत में मूडी ने कहा कि बाबर अगले पांच से दस साल में दुनिया के सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक होगा।
उन्होंने कहा, ''बाबर पिछले कुछ सालों से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हम विराट कोहली के बारे में बात करते हैं कि वह कितनी आसानी से बल्लेबाजी करते हैं। अगर आपको विराट कोहली को खेलते हुए देखना अच्छा लगता है तो एक बार आप बाबर आजम को भी जरूर देखिए, उसमें कुछ खास है।''
इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच मूडी ने कहा, ''मुझे लगता है कि आने वाले दस सालों में बाबर निश्चित रूप से दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाजों में से एक होंगे।''
यह भी पढ़ें- इंजमाम ने बताया, 2002 कराची बम धमाके के बाद रोने लगे थे न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी
हालांकि मूडी ने माना कि मौजूदा समय के आंकड़े बाबर आजम को टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल नहीं करता है लेकिन आने वाले कुछ सालों में ऐसा जरूर होगा।
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि इस समय यह कहना बेमानी होगा कि बाबर के आंकड़े दुनिया के बाकी बल्लेबाजों से बेहतर है। बार का पाकिस्तान में बल्लेबाजी औसत 67 का रहा है जबकि पाकिस्तान से बाहर वह 37 की औसत से रन बनाए हैं लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि इस दौरान वह विदेशी धरती पर बहुत कम ही मैच खेले हैं।''
पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 26 टेस्ट मैच खेलने वाले बाबर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवे स्थान पर हैं। बाबर से पहले स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, मार्नस लाबुशेन और केन विलियमसन मौजूद हैं।
Latest Cricket News