वर्ल्ड कप 2019 शुरु होने को बस अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम लैथम चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी उंगली फैक्चर हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया इलेवन और न्यूजीलैंड इलेवन के बीच हुए एक प्रैक्टिस मैच में फील्डिंग के दौरान लाथम के बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई। हालांकी इस चोट के बावजूद उनके बोर्ड ने लाथम को टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ यात्रा करने की इजाजत दे दी है, लेकिन अभी उनका मैच खेलने पर असमंजस है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता गैविन लारसन ने इस मामले पर कहा, “वो (लेथम) उन (विश्व कप के) वार्म अप मैचों में खेलेगा या नहीं इसका फैसला हम दिन प्रति दिन की हालात देखकर करेंगे, जो कि मेडिकल स्टाफ, गैरी (स्टीड) और स्पोर्ट स्टाफ की निगरानी में होगी।”
न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2019 में अपना पहला मैच 1 जून को श्रीलंका के साथ खेलना है, लेकिन उससे पहले उन्हें 25 मई को वेस्टइंडीज और फिर 28 मई को भारत के साथ वार्म अप मैच खेलना है। इन वॉर्म अप मैच में भी उनका खेलना तय नहीं है।
हालांकि कीवी स्क्वाड में टॉम ब्लंडेल के रूप में अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं जो जरूरत पड़ने पर लेथम की जगह ले सकते हैं।
Latest Cricket News