भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने खुलासा किया है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने मैदान पर उतरने से पहले ही ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को बता दिया था कि वह जाते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ेंगे।
भारत ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से मात देकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में शिखर धवन ने नाबाद 86 रन जबकि ईशान किशन ने 42 गेंदों पर 59 रनों की तूफानी पारी खेली। ईशान ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े। ईशान ने वनडे में डेब्यू करते हुए अपनी पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ा।
भारत की शानदार जीत के बाद ईशान ने छक्के से अपनी पारी का आगाज करने को लेकर दिलचस्प खुलासा किया। ईशान ने युजवेंद्र चहल से बातचीत में कहा, "50 ओवर विकेटकीपिंग करने के बाद मैं समझ गया था कि इस विकेट से गेंदबाजों को कुछ खास हेल्प नहीं मिल रही है। मैं ड्रेसिंग रूम में टीम में अपने साथी खिलाड़ियों से कहकर गया था कि चाहे कोई भी गेंदबाज हो और चाहे वह कैसी भी गेंद डाले, मैं उस पर छक्का मारूंगा। प्रैक्टिस अहम है और इसने मेरी काफी हेल्प की।"
ईशान ने आगे कहा, "मुझे पता था कि मैं अच्छी लय में हूं। बॉल मेरे बल्ले से अच्छे से कनेक्ट हो रही है, तो मैंने मैच में भी यही किया। मुझे पता था कि मुझे अपना दृष्टिकोण बदलने की जरूरत नहीं है।"
Latest Cricket News