A
Hindi News खेल क्रिकेट आज की टीम इंडिया में नहीं है सचिन और द्रविड़ जैसी क्लास के खिलाड़ी – मोहम्मद युसूफ

आज की टीम इंडिया में नहीं है सचिन और द्रविड़ जैसी क्लास के खिलाड़ी – मोहम्मद युसूफ

युसूफ ने भारतीय टीम के खिलाफ कई भारत-पाक सीरीजों और विश्व कप में खेला है और उनका मानना है कि पहले की सभी टीमों में कुछ बेहद उच्च स्तर के खिलाड़ी होते थे।

Mohammad Yusuf- India TV Hindi Image Source : GETTY Mohammad Yusuf

लाहौर| पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने कहा है कि मौजूदा खिलाड़ियों की तुलना सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ से नहीं की जा सकती। युसूफ ने भारतीय टीम के खिलाफ कई भारत-पाक सीरीजों और विश्व कप में खेला है और उनका मानना है कि पहले की सभी टीमों में कुछ बेहद उच्च स्तर के खिलाड़ी होते थे।

क्रिकेट पाकिस्तान ने युसूफ के हवाले से लिखा, "पहले की टीमों में, जैसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका में तीन-चार शीर्ष स्तर के खिलाड़ी होते थे। उदाहरण के तौर पर भारत में द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस. लक्ष्मण और युवराज सिंह थे। यह सब बल्लेबाज एक टीम में खेला करते थे।"

ये भी पढ़ें : शान मसूद ने बताया प्लान, इस तरह पाकिस्तान पैदा कर सकता है रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "भारत की मौजूदा टीम में इस तरह के स्तर के बल्लेबाज नहीं हैं। आप आज के खिलाड़ियों (विराट कोहली, रोहित शर्मा) की तुलना सचिन और द्रविड़ जैसे क्लास खिलाड़ियों से नहीं कर सकते।"

Latest Cricket News