A
Hindi News खेल क्रिकेट हैप्पी बर्थडे दादा, गांगुली हुए 38 के दादा उर्फ़ महाराजा का सफ़र

हैप्पी बर्थडे दादा, गांगुली हुए 38 के दादा उर्फ़ महाराजा का सफ़र

नई दिल्ली: सौरव गांगुली को जब पहली बार भारतीय टीम में लिया गया तो लोगों ने समझा ये महज़ एक पैसेंजर है जो घूम फिरकर वापस आ जाएगा और फिर गुमनामी के अंधेरे में खो

टीम में आना जाना लगा रहा-

2006 में सौरव गांगुली की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन दादा की किस्मत कहें या फिर कुछ और 2006 में राष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद के बाद भी दादा के साथ ट्रेजडी हो गयी इसी समय वे भारत के कोच ग्रेग चैपल के साथ विवादों में आ गये।

गांगुली को पुनः टीम से निकाला गया। एक साल के अंतराल ही फिर से गांगुली को 2007 में क्रिकेट विश्व कप में खेलने के लिए चयनित किया गया।

Latest Cricket News