A
Hindi News खेल क्रिकेट हैप्पी बर्थडे दादा, गांगुली हुए 38 के दादा उर्फ़ महाराजा का सफ़र

हैप्पी बर्थडे दादा, गांगुली हुए 38 के दादा उर्फ़ महाराजा का सफ़र

नई दिल्ली: सौरव गांगुली को जब पहली बार भारतीय टीम में लिया गया तो लोगों ने समझा ये महज़ एक पैसेंजर है जो घूम फिरकर वापस आ जाएगा और फिर गुमनामी के अंधेरे में खो

 
ऐसे मिला कप्तानी करने का मौका-
सन 2000 में टीम के अन्य सदस्यों के मैच फिक्सिंग के कांड के कारण और के खराब स्वास्थ्य तात्कालिक कप्तान सचिन तेंदुलकर ने कप्तानी त्याग दी जिसके फलस्वरूप गांगुली को कप्तान बनाया गया। लेकिन कुछ कारणों से दादा को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।

Latest Cricket News