A
Hindi News खेल क्रिकेट टीएनसीए ने क्रिकेट सलाहकार समिति का किया गठन

टीएनसीए ने क्रिकेट सलाहकार समिति का किया गठन

टीएनसीए ने शनिवार को क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का गठन किया जिसमें राज्य के पूर्व कप्तान एस सुरेश और भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी सुधा शाह को शामिल किया गया है।

Tamilnadu Cricket Association- India TV Hindi Image Source : TWITTER - @TNCACRICKET Tamilnadu Cricket Association

चेन्नई| तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने शनिवार को क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का गठन किया जिसमें राज्य के पूर्व कप्तान एस सुरेश और भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी सुधा शाह को शामिल किया गया है। टीएनसीए के सचिव आरएस रामस्वामी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सीएसी में सुरेश और सुधा के साथ राज्य के पूर्व खिलाड़ी यूआर राधाकृष्णन को भी जगह दी गयी है। टीएनसीए शीर्ष परिषद की बैठक के बाद यहां सीएसी को चुना गया था।

राधाकृष्णन ने कहा कि सीएसी सोमवार को एक बैठक के दौरान सीनियर चयन समिति की संरचना पर फैसला करेगी। एम सेंथिलनाथन की अध्यक्षता वाले टीएनसीए की मौजूदा चयन समिति में आर रामकुमार, के भारत कुमार, आर वेंकटेश और तनवीर जब्बार शामिल हैं।

रिकी पोंटिंग क्यों है एक बेहतरीन कोच, मार्कस स्टोइनिस ने खोला राज 

इस बीच टीएनसीए की विज्ञप्ति में बताया गया कि शीर्ष परिषद ने 28 दिसंबर को वार्षिक आम सभा (ऑनलाइन) आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। 

Latest Cricket News