A
Hindi News खेल क्रिकेट कैंसर से जूझ रही 8 वर्षीय बच्ची के लिए टिम साउदी ने बढ़ाया मदद का हाथ

कैंसर से जूझ रही 8 वर्षीय बच्ची के लिए टिम साउदी ने बढ़ाया मदद का हाथ

न्यूजीलैंड की भारत पर आठ विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले साउदी ने आठ वर्षीय होली बीटी के लिये धन जुटाने में मदद की है।

<p>Tim Southee to auction his WTC Final jersey to raise...- India TV Hindi Image Source : GETTY Tim Southee to auction his WTC Final jersey to raise funds for a girl suffering from cancer

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी दुर्लभ किस्म के कैंसर से पीड़ित एक आठ वर्षीय बालिका के उपचार के लिये उस शर्ट की नीलामी कर रहे हैं जो उन्होंने पहले  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान पहनी थी।

इस शर्ट पर न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं।

न्यूजीलैंड की भारत पर आठ विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले साउदी ने आठ वर्षीय होली बीटी के लिये धन जुटाने के लिये अपनी इस शर्ट को नीलामी के लिये रखा है। बीटी 2018 से कैंसर के एक दुर्लभ रूप न्यूरोब्लास्टोमा से पीड़ित है।

साउदी ने कहा कि उन्हें दो साल पहले बीटी की स्थिति के बारे में पता चला और तब से वह उसकी मदद करने का प्रयास कर रहे थे।

IND-W vs ENG-W : दूसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज में बराबरी करना चाहेगी भारतीय महिला टीम

इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "दोस्तों मैं होली बीटी के सहयोग के लिये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी शर्ट की नीलामी कर रहा हूं। नीलामी से प्राप्त होने वाली सारी धनराशि बीटी के परिवार को दी जाएगी।"

बीटी का अभी स्पेन में उपचार चल रहा है।

Latest Cricket News