A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ जो बर्न्स से पारी की शुरूआत चाहते हैं टिम पेन

भारत के खिलाफ जो बर्न्स से पारी की शुरूआत चाहते हैं टिम पेन

कप्तान टिम पेन भारत के खिलाफ सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स से ही पारी का आगाज कराना चाहते हैं। 

Tim Paine, Joe Burns, India, sports, Australia - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Tim Paine

ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली बल्लेबाज विल पुकोवस्की को टेस्ट क्रिकेटमें डेब्यू के लिये इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि कप्तान टिम पेन भारत के खिलाफ सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स से ही पारी का आगाज कराना चाहते हैं। पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में लगातार दो दोहरे शतक समेत काफी रन बनाये। 

इसके बावजूद पेन ने संकेत दिया कि डेविड वार्नर के साथ बर्न्स ही पारी की शुरूआत कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा ,‘‘ बर्न्स ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था। उसकी और वार्नर की साझेदारी टीम के लिये जरूरी है। उन्होंने पिछले साल हमें अच्छी शुरूआत दिलाई। बर्न्स फॉर्म में नहीं है लेकिन हमें पता है कि वह कितना उपयोगी है। उसका टेस्ट क्रिकेट में औसत 40 के करीब है और मैं चाहता हूं कि वह पारी की शुरूआत करे।’’ 

पूर्व कप्तान मार्क टेलर, इयान चैपल, माइकल क्लार्क और किम ह्यूज समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने एडीलेड ओवल पर पुकोवस्की को उतारने की हिमायत की है। 

Latest Cricket News