A
Hindi News खेल क्रिकेट एशेज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन कराएंगे गर्दन की सर्जरी

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन कराएंगे गर्दन की सर्जरी

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला से पहले गर्दन के दर्द से निजात पाने के लिए मंगलवार को सर्जरी कराने वाले हैं। 

<p>एशेज से पहले...- India TV Hindi Image Source : GETTY एशेज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन कराएंगे गर्दन की सर्जरी

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला से पहले गर्दन के दर्द से निजात पाने के लिए मंगलवार को सर्जरी कराने वाले हैं। इस 37 साल के विकेटकीपर को उम्मीद है कि वह इस सत्र में घरेलू एशेज श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। इस सर्जरी का मकसद ‘उनकी गर्दन की नस’ की परेशानी को ठीक करना है। इस दर्द के कारण वह तस्मानिया के साथ सत्र पूर्व अभ्यास नहीं कर सके थे।

पेन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘ ‘स्पाइनल सर्जन’ और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम के बीच आम सहमति थी कि अब सर्जरी की जानी चाहिये। इससे गर्मी के सत्र की पूरी तैयारी के लिए काफी समय मिल सकेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस महीने के अंत तक शारीरिक गतिविधि को फिर से शुरू करने और अक्टूबर में पूरी तरह से प्रशिक्षण शुरू करने की उम्मीद करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं पहले टेस्ट में भाग लेने के लिए तैयार रहूंगा।’’ एशेज श्रृंखला का पहला टेस्ट आठ दिसंबर से होगा। 

Latest Cricket News