A
Hindi News खेल क्रिकेट सर्जरी के बाद तेजी से ठीक हो रहे हैं टिम पेन, मैदान पर कर रहे हैं वापसी की तैयारी

सर्जरी के बाद तेजी से ठीक हो रहे हैं टिम पेन, मैदान पर कर रहे हैं वापसी की तैयारी

पेन ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों तक उनकी गतिशीलता चलने और कुछ फिजियोथेरेपी करने तक सीमित रहेगी।  

Tim Paine, cricket, Sports, Australia - India TV Hindi Image Source : GETTY Tim Paine

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि वह गर्दन की सर्जरी के बाद स्वस्थ हो रहे हैं और फिजियो के साथ छह सप्ताह के सत्र के बाद वह क्रिकेट रिहेब शुरू करेंगे और आठ दिसंबर को एशेज शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे। 

पेन ने रेडियो स्टेशन एसईएन से कहा, "मैं अगले छह सप्ताह तक फिजियो के साथ रहूंगा और फिर अपना क्रिकेट रिहेब शुरू करूंगा। मुझे उम्मीद है कि मैं तासमानिया के लिए शेफील्ड शील्ड मुकाबला खेल सकूंगा और फिर एशेज का हिस्सा बनूंगा।"

यह भी पढ़ें- धोनी के बाद कौन होगा सीएसके का अगला कप्तान ? जडेजा के जवाब से मचा अब बवाल !

सर्जरी का विवरण देते हुए, ''36 वर्षीय पेन ने कहा कि उन्होंने होबार्ट में प्रक्रिया की, जहां खराब डिस्क को हटा दिया गया और नई डिस्क को लगाया गया।''

उन्होंने कहा, "मैंने सी6 और सी 7 पर डिस्क प्रतिस्थापन को समाप्त कर दिया, जो गर्दन में ऊपर था। उन्होंने खराब डिस्क को हटाया और नई डिस्क को लगाया। मैं ईमानदारी से कहूं तो यह काफी धीमी प्रक्रिया थी।"

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : सीजन-14 के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंचे मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड

पेन ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों तक उनकी गतिशीलता चलने और कुछ फिजियोथेरेपी करने तक सीमित रहेगी।

Latest Cricket News