A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS vs NZ : विवादास्पद तरीके से आउट होने पर टिम पेन ने डीआरएस पर उठाए सवाल

AUS vs NZ : विवादास्पद तरीके से आउट होने पर टिम पेन ने डीआरएस पर उठाए सवाल

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन ने डीआरएस प्रणाली की कड़ी आलोचना की है।

australia vs new zealand, australia vs new zealand score, australia vs new zealand test- India TV Hindi Image Source : AP Tim Paine 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद क्रिकेट की डीआरएस प्रणाली की आलोचना करते हुए कहा कि इस प्रणाली के नतीजों से वह निराश और नाराज हो गये हैं। पेन ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली और वह अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने के करीब थे जब न्यूजीलैंड ने अंपायर के नाट आउट फैसले की समीक्षा ली और उन्हें नील वैगनर ने 79 रन के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया। 

प्रसारक एबीसी द्वारा डीआरएस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘फिर से शुरू मत करो। ’’ उन्होंने इस गेंद के बारे में कहा, ‘‘मैंने दूर से सोचा कि यह पिच हुई है और वह खिलाड़ी ‘अराउंड द विकेट’ गेंदबाजी कर रहा है और आपको लाइन में हिट करते हुए स्टंप पर हिट करना मुश्किल है। ’’

कुछ कमेंटेटर भी इस बात से सहमत थे कि वैगनर की गेंद किस तरह से लाइन में पहुचंकर पेन के मिडिल स्टंप तक जा सकती है। पेन की निराशा इसलिये भी बढ़ गयी क्योंकि न्यूजीलैंड के रॉस टेलर शुरू में एलबीडबल्यू दिये जाने के बाद समीक्षा में बच गये।

गेंद स्टंप हिट करती हुई दिख रही थी लेकिन ट्रैकिंग तकनीक में यह ऊपर जाती दिखी। पेन ने कहा, ‘‘और फिर आपने अंत में देखा, वह बच गया और क्रीज पर है जबकि गेंद स्टंप हिट कर रही थी लेकिन यह ऊपर जा रही थी। इसलिये यह निराशाजनक है और इससे मैं नाराज हूं। ’’

उन्होंने तकनीक की सटीकता के बारे में कहा, ‘‘मेरे कुछ संशय हैं, इसमें कोई शक नहीं है। ’’

Latest Cricket News