Handscomb, Smith
जहां तक ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर का सवाल है, कप्तान स्मिथ ने ख़ुद को तीन नंबर पर प्रमोट करके अक़्लमंदी भरा फ़ैसला किया है। इस फ़ैसले की वजह से अब पारी की शुरुआत में भारत के सामने तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नहीं होंगे। अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को बॉलिंग डालना पसंद करते हैं। इस फ़ैसले की वजह से स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉंब, जो ऑस्ट्रेलिया के स्पिन खेलने वाले सबसे अच्छे बल्लेबाज़ है, अलग अलग समय पर बैटिंग करने आएंगे। इसेक अलावा इससे मिडिल ऑर्डर में बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों का मिश्रण रहेगा जो ज़ाहिर है बॉलरों की लय बिगाड़ता है। इस बैटिंग लाइन अप से जहां ऑस्ट्रेलिया की सफलता की संभावना बढ़ जाती है वहीं कोहली का काम ज़रा मुश्किल भी हो जाता है।
ये भी पढ़ें: जब बीच दौरे से 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कर दिया चलता
Latest Cricket News