A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना महामारी के कारण जल्द क्रिकेट के शुरू होने की उम्मीद नहीं : अश्विन

कोरोना महामारी के कारण जल्द क्रिकेट के शुरू होने की उम्मीद नहीं : अश्विन

कोरोना वायरस महामारी ने लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है जिससे आम लोगों के साथ-साथ खिलाड़ियों का काम भी पूरी तरह से रुक गया है। इस कोरोना सकंट की घड़ी में क्रिकेटर भी अपने घरों में कैद है और जल्द से जल्द खेलों की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

R Ashwin in a cricket match- India TV Hindi Image Source : AP Thought of four-day cricket doesn't really excite me, says R Ashwin

कोरोना वायरस महामारी ने लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है जिससे आम लोगों के साथ-साथ खिलाड़ियों का काम भी पूरी तरह से रुक गया है। इस कोरोना सकंट की घड़ी में क्रिकेटर भी अपने घरों में कैद है और जल्द से जल्द खेलों की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। इस बीच भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान आया है। अश्विन का मानना है कि कोविड-19 महामारी से उबरने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बजाय टी20 लीग के आयोजन को तवज्जो दी जानी चाहिए क्योंकि महामारी के कारण कई देशों में यात्रा प्रतिबंध है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए माहौल सही नहीं होगा। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अश्विन ने चार दिवसीय टेस्ट के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया है। अश्विन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर संजय मांजरेकर के साथ ‘वीडियोकास्ट’ में कहा, ‘‘ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय सीमाएं बंद है और मैं वास्तव में यह उम्मीद करता हूं कि इस (महामारी) से कोई ऐसा बदलाव ना हो जहां आपके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा लीग मुकाबले हो।’’

यह भी पढ़ें- धोनी मेरे मेंटर की तरह हैं, किसी भी समस्या के लिए खुलकर बात कर सकता हूं : पंत

अश्विन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस महामारी के कारण क्रिकेट जल्दी शुरू होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसकी पूरी संभावना है, लेकिन मुझे नहीं पता कि निकट भविष्य में क्या होगा।’’ उन्होंने कहा कि वह खुद को टी20 क्रिकेट का ‘पेशेवर’ खिलाड़ी मानते हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता टेस्ट मैचों में मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मेरे शरीर ने साथ दिया तो टेस्ट क्रिकेट में मैं एक और अच्छे सत्र का इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में मैं काफी पेशेवर खिलाड़ी हूं। मैं जहां भी खेलूंगा, अपने अनुभव और जज्बे से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’’

उन्होंने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट को चार दिन की करने की आईसीसी की योजना का समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा, ‘‘चार दिवसीय क्रिकेट के बारे में सोचना मुझे उत्साहित नहीं करता है। मैं एक स्पिनर हूं और अगर आप एक दिन के खेल को निकाल लेते है तो मुझे पता है कि इसका अच्छा असर नहीं पड़ेगा। आप खेल के एक बहुत ही आकर्षक पहलू को निकाल रहे हैं।’’

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News