A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v AUS : सहवाग के बाद अब पूर्व इंग्लिश कप्तान के निशाने पर आए स्टीव स्मिथ

IND v AUS : सहवाग के बाद अब पूर्व इंग्लिश कप्तान के निशाने पर आए स्टीव स्मिथ

सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। 

<p>IND v AUS : सहवाग के बाद अब...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND v AUS : सहवाग के बाद अब पूर्व इंग्लिश कप्तान के निशाने पर आए स्टीव स्मिथ 

सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। हालांकि मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने एक ऐसी हरकत कर दी जिसकी वजह से वह आलोचकों के निशाने पर आ गए।

दरअसल, मैच के आखिरी दिन स्टीव स्मिथ भारत के बल्लेबाज ऋषभ पंत का गार्ड मिटाते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने स्टीव स्मिथ को आड़े हाथों लिया है।

Ind vs Aus : पंत ने लियोन की जमकर की धुनाई, सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे लिए मजे

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने इस हरकत के लिए स्टीव स्मिथ की जमकर आलोचना की है। माइकल वान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह स्टीव स्मिथ द्वारा की गई बहुत ही खराब हरकत है।"

बता दें, आखिरी दिन के पहले सत्र में स्टम्प के कैमरा ने स्मिथ को पंत का गार्ड मिटाते हुए देखा। पंत ने इसके बाद दोबारा गार्ड लिया और 118 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली। इस पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "सभी कुछ आजमा लिया, स्मिथ ने पंत का गार्ड भी मिटा दिया, पर कुछ काम न आया। खाया पिया कुछ नहीं, ग्लास तोड़ा बारह आना। मुझे अपनी भारतीय टीम के प्रयास पर गर्व है। सीना चौड़ा हो गया यार।"

सहवाग के जोड़ीदार रह चुके आकाश चोपड़ा ने लिखा, "जूते कई चीजों के लिए उपयोग में लिए जाते हैं। विपक्षी टीम के बल्लेबाज का गार्ड मिटाने के लिए भी।"

(With IANS inputs)

Latest Cricket News