भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन और इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वैट के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों को कई बार मैदान पर एक साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है। डेनियल ने हाल ही में क्रिकेट.कॉम के साथ बातचीत में अर्जुन के साथ अपनी दोस्ती के बारे बताया और कहा कि वह मुझे सिर पर बाउंसर मारने की चेतावनी दे चुका है।
आपको बता दें कि अर्जुन अपने पिता से अलग एक तेज गेंदबाज हैं और तेज गेंदबाज स्वाभिक रूप से आक्रमकता होते हैं। इसके साथ ही वह मध्यक्रम में टीम के लिए बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
डेनियल ने अपने इंटरव्यू में बताया कि अब अर्जुन की गेंद का सामना करना मुश्किल होता जा रहा है। उसकी गेंदबाजी में तेजी बढ़ती जा रही है। ऐसे में मैं अब उसके खिलाफ नहीं खेलना चाहती हूं।
इस दौरान डेनियल ने कहा, ''सचिन और उनका परिवार जब भी इंग्लैंड आते हैं तो अर्जुन लॉर्ड्स पर प्रैक्टिस के लिए आा है। इस दौरान मैं उनसे नेट पर गेंदबाजी के लिए कहती हूं लेकिन अब उसकी गेंदबाजी में गति काफी बढ़ गई है। वह मुझसे कहता है कि मैं आपको बाउंसर फेंकूंगा और आपके सिर पर मारूंगा। ऐसे में मैं अब नहीं चाहती हूं कि वह मुझे अब और गेंदबाजी करे।''
डेनियल वेट इंग्लैंड की अनुभवी महिला क्रिकेटर हैं। वह अपनी टीम के लिए अबतक कुल 74 वनडे और 109 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकीं हैं।
आपको बता दें कि अर्जुन जब इंग्लैंड में होते हैं तो वह डेनियल के साथ प्रैक्टिस करना पसंद करते हैं। यही कारण है कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है।
सिर्फ डेनियल ही नहीं अर्जुन इंग्लैंड के मेंस क्रिकेट टीम के लिए भी नेट्स में गेंदबाजी कर चुके हैं। पिछले साल अर्जुन ने अपनी शानदार यॉर्कर से विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो को चोटिल कर दिया था और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।
Latest Cricket News