दुनियाभर में फैल रही कोरोनावायरस महामारी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डेवलेपमेंट कोच अशीकुर रहमान को अपनी चपेट में ले लिया है। मंगलवार को इसकी पुष्टि खुद उन्होंने की। अशीकुर ने कहा कि वह कोवि़ड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं।
अशीकुर ने क्रिकबज से कहा "कल कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोपहर में मैं अस्पताल में भर्ती हुआ हूं।" इसकी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि वह कुछ समय से सीने के दर्द से जूझ रहे थे।
कोच ने कहा, "पहले यह मुझे समझ में नहीं आया। मुझे लगा कि यह सूजा हुआ टाउनसील है। मुझे गले में खराश हुई और फिर धीरे-धीरे बुखार आने लगा। इसके बाद मुझे सिने में दर्द होने लगा और जब मैं डॉक्टर के पास गया तो उन्होंने मेरा टेस्ट किया।"
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने विराट कोहली को बताया तीनों फॉर्मेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज
पूर्व अंडर-19 तेज गेंदबाज रहमान 2002 विश्व कप में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे। वह बांग्लादेश के लिए 15 प्रथम श्रेणी मैच और 18 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं।
इन 18 मैचों में अशीकुर ने 25.41 की औसत से 36 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी बड़ी सफलता महिला क्रिकेट टीम के साथ सहायक कोच के रूप में काम करते समय मिली। वह वर्तमान में ढाका प्रीमियर लीग में प्रधान बैंक द्वारा नियोजित है।
Latest Cricket News