मुंबई में हुए 26/11 को आज भी याद कर सबका दिल दहल जाता है। आज उस घटना को हुए 11 साल हो गए हैं। ऐसे में कई बड़ी हस्तियां इस हादसे में शहीद हुए जवानों और पीड़ितो को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ सलाम कर रहा है। इसी कड़ी में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट करते हुए कहा वो चले तो गए लेकिन कभी भुलाए नहीं गए। विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा '26/11 हमले में अपनी जान गंवाने वाले शूरवीरों और मासूम लोगों को मेरी श्रद्धांजलि। वो चले तो गए लेकिन कभी भुलाए नहीं गए।'
गौरतलब है कि हथियारों से लैस 10 आतंकवादी एक नाव के जरिए अरब सागर से मुंबई में घुसे थे। यहां उन्होंने 166 लोगों की हत्या की जिसमें भारतीय सुरक्षाकर्मी सहित 26 विदेशी नागरिक शामिल थे। आतंकी हमले में 300 लोग घायल हुए थे। देश के इतिहास में 26/11 मुंबई हमला सबसे भयावह आतंकी हमला था जिसने सभी की रूह को कंपा दिया था।
जब यह हमला हुआ था उसी दिन भारत और इंग्लैंड के बीच 7 वनडे मैच की सीरीज का 5वां मैच कटक में खेला गया था। उस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीता था, लेकिन इस घटना के बाद इंग्लैंड की टीम सुरक्षा कारणों के चलते वापस स्वदेश लौट गई थी।
हालांकि अगले महीने एक बार फिर इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई और उन्होंने चेन्नई और मोहाली में दो टेस्ट मैच खेलें। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने चेन्नई टेस्ट में लाजवाब शतक जड़ा और उन्होंने अपना यह शतक इस घटना में अपनी जान गंवा बैठे लोगों को समर्पित किया था।
Latest Cricket News