A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2021 में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड से यूएई रवाना नहीं हुए टीम इंडिया के यह दो खिलाड़ी !

IPL 2021 में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड से यूएई रवाना नहीं हुए टीम इंडिया के यह दो खिलाड़ी !

टीम के सभी खिलाड़ियों को विशेष चार्टेड प्लेन से यूएई लाया गया, लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो यूएई की जगह भारत के लिए रवाना हुए।

IPL, IPL 2021, Cricket, India, SportsIPL- India TV Hindi Image Source : GETTY Indian cricket team 

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पांचवा टेस्ट मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण के लिए यूएई रवाना हो गए। टीम के सभी खिलाड़ियों को विशेष चार्टेड प्लेन से यूएई लाया गया, लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो यूएई की जगह भारत के लिए रवाना हुए।

दरअसल यह दोनों दोनों खिलाड़ी अभिमन्यू ईश्वरन और अर्जन नागवासवाला हैं। यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए थे। हालांकि इन दोनों के पास किसी भी आईपीएल टीम का कॉन्ट्रैक्ट नहीं है इसलिए यह दोनों यूएई के लिए उड़ान नहीं भर पाए।

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की टीम 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची

अभिमन्यू और अर्जन दोनों कमर्शियल विमान से भारत के लिए यात्रा करेंगे। 

आपको बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले को कोविड-19 से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : कोहली और सिराज को चार्टर प्लेन से UAE लाएगा RCB

दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जा चुके थे, जिसमें भारतीय टीम ने दो में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बनाई हुई थी। इस दौरान मेजबान इंग्लैंड ने एक मैच जीता था जबकि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

Latest Cricket News